Home राष्ट्रीय मार्टिन स्कॉरसेजी और इस्तेवान साबो को मिलेगा सत्यजित रे लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवार्ड

मार्टिन स्कॉरसेजी और इस्तेवान साबो को मिलेगा सत्यजित रे लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवार्ड

42
0

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की है कि गोवा में आयोजित होने वाले 52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस्तेवान साबो और मार्टिन स्कॉरसेजी को सत्यजित रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। इस्तेवान साबो हंगरी के सर्वाधिक सम्मानित फिल्म निदेशक हैं और पिछले कई दशकों में उन्होंने बहुत प्रतिष्ठा अर्जित की है। वे मेफिस्टो (1981) और फादर (1966) जैसी शाहकार फिल्मों के लिये जाने जाते हैं। मार्टिन स्कॉरसेजी नव हॉलीवुड युग की प्रमुख हस्ती हैं। उन्हें फिल्म इतिहास के महानतम और सर्वाधिक प्रभावशाली फिल्मकारों में शामिल किया जाता है। घोषणा करने के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा, भारत किस्सागोई की धरती है। हमारी दास्तानों ने दुनिया की कल्पनाशीलता को प्रभावित किया है। भारत में तमाम तरह की कहानियां मौजूद हैं, जो उसे सही मायनों में कथावस्तु की धरती बनाती हैं। भारत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव का 52वां अंक समुद्री तटों के राज्य में 20 से 28 नवंबर, 2021 तक चलेगा। अनुराग ठाकुर ने बताया कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि आईएफएफआई में प्रमुख ओटीटी दिग्गजों को महोत्सव में हिस्सा लेने के लिये निमंत्रित किया जा रहा है। पहली बार नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, जी-5, वूट और सोनी लिव फिल्म महोत्सव में शिरकत करेंगे। ये सभी ओटीटी विशेष मास्टरक्लास, कंटेन्ट लॉन्च और प्रीव्यू, चुने हुये फिल्म-पैकेज के प्रदर्शनों और मौके पर तथा वर्चुअल कार्यक्रमों के जरिये हिस्सा लेंगे। श्री ठाकुर ने कहा कि ओटीटी पर फिल्में देखने का चलन बढ़ता जा रहा है और आईएफएफआई नई प्रौद्योगिकी को अपना रहा है तथा ओटीटी दिग्गजों के साथ उद्योग के कलाकारों को बातचीत करने का मंच उपलब्ध करा रहा है। नेटफ्लिक्स तीन दिवसीय वर्चुअल मास्टरक्लास का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन पेरिस स्थित छवि और कला के प्रतिष्ठित स्कूल गोबलिन्स स्कूल ला इमैश्ज करेगा। नेटफ्लिक्स जेन कैम्पियन की फिल्म दी पावर आॅफ द डॉग के भारत प्रीमियर का आयोजन करेगा। उसने यह भी प्रस्ताव किया है कि वह धमाका फिल्म का विशेष प्रदर्शन करेगा। इसमें फिल्म की एक प्रमुख प्रतिभा कार्तिक आर्यन फिल्म का परिचय देंगे। आने वाले क्राइम थ्रिलर आराण्यक के पहले एपीसोड का भी प्रदर्शन किया जायेगा। इसमें रवीना टंडन और आशुतोष राणा ने प्रमुख भूमिकायें निभाई हैं। सोनी-लिव ने एक मास्टरक्लास का प्रस्ताव किया है, जिसे स्कैम-1992 के पटकथा लेखक सुमित पुरोहित और सौरव डे प्रस्तुत करेंगे। इसका विषय प्रवर्तन स्टूडियो नेक्स्ट के बिजनेस-हेड इंद्रनील चक्रबर्ती करेंगे। जी5 विशेष रूप से तैयार ब्रेकप्वॉन्ट को पेश करेगा। यह पेस-एंड-भूपति नामक लोकप्रिय धारावाहिक है, जिसे आईएफएफआई के लिये नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर ने तैयार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here