Home आर्थिक टॉप 10 कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप 2.32 लाख करोड़...

टॉप 10 कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप 2.32 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, RIL को सबसे ज्यादा फायदा.

23
0

सेंसेक्स की टॉप 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप (Market Capitalisation) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2,32,800.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रहीं.

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 फीसदी के लाभ में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स 60,000 अंक के स्तर को पार कर गया. रिपोर्टिंग वीक में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 93,823.76 करोड़ रुपये बढ़कर 16,93,170.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 76,200.46 करोड़ रुपये के उछाल से 14,55,687.69 करोड़ रुपये रहा.

किस कंपनी को कितना फायदा?
इस दौरान इंफोसिस की बाजार हैसियत 24,857.35 करोड़ रुपये बढ़कर 7,31,107.12 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस की 12,913.91 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,66,940.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 10,881.09 करोड़ रुपये बढ़कर 8,87,210.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,403.24 करोड़ रुपये बढ़कर 4,87,388.37 करोड़ रुपये रहा. इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 5,310.14 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,08,479.47 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी की 1,410.4 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,91,841.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में कमी
इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. का बाजार पूंजीकरण 14,614.46 करोड़ रुपये घटकर 6,20,362.58 करोड़ रुपये रह गया. कोटक महिंद्रा बैंक के मूल्यांकन में 11,697.38 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,83,866.29 करोड़ रुपये रहा.

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर
टॉप दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रहीं उसके बाद क्रमश टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here