कोरोना काल में चुनौतियों के बावजूद भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, रेलवे की माल ढुलाई (Freight Loading) सितंबर 2021 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 3.62 फीसदी अधिक रही. रेलवे (Railways) ने यह जानकारी दी है.
रेलवे की माल ढुलाई सितंबर, 2021 के दौरान, 10.6 करोड़ टन थी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 10.23 करोड़ टन की तुलना में 3.62 फीसदी अधिक है. बता दें कि माल ढुलाई को सुगम बनाने के लिए भारतीय रेलवे में कई तरह की रियायतें भी दी जा रही हैं.
इस अवधि में, भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से 10,815.73 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.19 फीसदी अधिक है. पिछले साल इस अवधि में रेलवे की माल ढुलाई से कमाई 9,905.69 करोड़ रुपये थी.
सितंबर में ढुलाई के दौरान भेजी गई महत्वपूर्ण वस्तुओं में 47.74 मिलियन टन कोयला, 11.24 मिलियन टन लौह अयस्क, 6.46 मिलियन टन खाद्यान्न, 4.19 मिलियन टन उर्वरक, 3.60 मिलियन टन खनिज तेल, 6.15 मिलियन टन सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर) शामिल हैं.
कोयले की ढुलाई का रेलवे बना रहा रिकॉर्ड
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने इस साल अब तक 3.09 करोड़ टन कोयले की ढुलाई की है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 2.40 करोड़ टन था. रेलवे फिलहाल हर दिन 15.9 लाख टन कोयले की ढुलाई कर रहा है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 14 लाख टन था.