Home राष्ट्रीय रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 78 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा...

रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 78 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा बोनस

36
0

दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आ रही है. रेलवे कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. पिछले साल की तरह इस साल भी रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन के बोनस की घोषणा की गई है. रेलवे के करीब 11.56 लाख नॉन गजेटेड कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज कैबिनेट बैठक में 2 विभागों को लेकर फैसले हुए. वर्षों से प्रोडक्टिविटी लिंक बोनस रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मचारियों को मिलता है. कैबिनेट बैठक में फैसला किया गया है कि इस साल भी 78 दिन का बोनस रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मचारियों को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पर करीब 1,985 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

ठाकुर ने कहा कि पीएम मित्र योजना लॉन्च होगी जो टेक्सटाइल और गारमेंट के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान देगी. इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. इसमें 5 सालों में 4445 करोड़ रुपये का खर्च होगा. 7 मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजनल एंड अपैरल (MITRA) पार्क इस पर तैयार होंगे.

वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आरओएससीटीएल के लिए योजना 2019 में लॉन्च हुई थी जिसे 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इससे टेक्सटाइल क्षेत्र में निर्यात को लेकर उत्साह है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here