Home आर्थिक ग्राहक पंचायत की संगठनात्मक गतिविधियों पर रायपुर (छत्तीसगढ़) में हुई चर्चा…

ग्राहक पंचायत की संगठनात्मक गतिविधियों पर रायपुर (छत्तीसगढ़) में हुई चर्चा…

राष्ट्रीय संगठन मंत्री, दिनकर सबनीश ने दिया उदबोधन, छत्तीसगढ़ में ग्राहकों के साथ आ रही विभिन्न समस्याओं पर भी विचार रखे गए |

32
0

रायपुर,5-10-21, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक 2 अक्टूबर 21 को रायपुर (छत्तीसगढ़) में संपन्न हुई, बैठक का प्रारंभ डॉ शोभा पंडित ने ग्राहक गीत के साथ किया, बैठक में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड महामारी के बाद नए सिरे से संगठन कार्य को गति देने के सम्बंध में अपने सुझाव दिये,ग्राहक पंचायत की संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में ग्राहकों के साथ आ रही विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हुई,कोविड में जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिवारों को बीमा की राशि मिलने में आने वाली कठिनाइयों पर भी बात हुई,पेट्रोल डीजल को जी.एस.टी में लाने के लिये अभियान चलाने और गैस सिलिंडर में मात्रा की कमी से उपभोक्ताओं को होने वाले नुकसान पर भी चर्चा हुई। कोरोना महामारी के बाद संगठन का कार्य पुनः सुचारू रूप से आगे बढे इसके लिए मार्गदर्शन करते हुए, दिनकर सबनिश, राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने बताया कि इस वर्ष को संगठन वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में सदस्यता अभियान जारी है। प्रदेश में ग्राहकों की समस्याओं के निराकरण हो सके इसके लिए प्रत्येक तहसील तक संगठन का ढांचा खड़ा करने का लक्ष्य रखा गया है। ग्राहकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए विषय विशेषज्ञों की टीम बनाना,  महिला इकाई का गठन, अलग सोशल मीडिया टीम बनाना, लीगल सेल का निर्माण ऐसे कई कार्य हमे करना है। ग्राहक हित के विभिन्न आयामों को दृष्टिगत रखते हुए कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोलियो का निर्माण करना पड़ेगा। आपने सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे अधिकाधिक संख्या में ग्राहकों को अपने संगठन की सदस्यता दिलवाए। सदस्यता अभियान के बाद ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया जाए। विभिन्न इकाइयों के गठन के बाद अभ्यास वर्ग करके सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित भी करना चाहिये। रायपुर व दुर्ग संभाग के सभी जिलों में इकाई गठित करने का लक्ष्य तय किया गया। बैठक का संचालन रायपुर के सचिव बद्रीप्रसाद ने किया व आभार प्रदर्शन निर्भय शर्मा प्रान्त सहसचिव द्वारा किया गया। इस बैठक में प्रान्त संगठन मंत्री रविकान्त जायसवाल, प्रांतीय सचिव अमित वर्मा, महिला प्रमुख डॉ शोभा पंडित, सहसचिव निर्भयनाथ शर्मा, प्रचार सचिव ऋषिन्द्र नामदेव, दुर्ग अध्यक्ष उमेश पासवान, रायपुर महानगर से उपाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला, सचिव बद्रीप्रसाद, सहसचिव जी आर जगत, ऋषिकांत चंद्राकर, अजय पाध्ये, नवीन ओझा, श्रवण यदु, हेमन्त साहू, नरेंद्र जायसवाल, थानेश्वर चक्रधारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here