घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) आज लाल निशान पर बंद हुए. बुधवार को बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) 254.33 अंक यानी कि 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 59,413.27 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी एनएसई (NSE Nifty) 43.45 अंक यानी 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 17,705.15 पर बंद हुआ है. BSE के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट रही. वहीं, 12 शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयरों में बढ़त और 24 शेयरों में गिरावट है.
इन शेयरों में है तेजी
BSE पर कारोबाद बंद होते समय, NTPC का शेयर 6.10% का उछला. पावर ग्रिड का शेयर 5.85% उछला. इसके बाद सनफार्मा के शेयर में 3.96% की तेजी रही. वहीं, SBI का शेयर 3.24 फीसदी उछल कर बंद हुआ है. टाइटन, टाटा स्टील, डाॅक्टर रेड्डी, एचसीएल टेक, M&M, TCS, इंफोसिस और आईटीसी शेयरों में बढ़त रही.