देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के कर्जदाता एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से लगाई पाबंदियां (RBI Restrictions) अगस्त 2021 में हटने के बाद से हर दिन औसतन 11,110 क्रेडिट कार्ड (Credit Card Issued) जारी किए. बैंक ने बताया कि उसकी डिजिटल बैंकिंग सर्विसेस से (Digital Banking) प्रतिबंध हटाए जाने के बाद उसने 21 सितंबर 2021 तक 4 लाख से ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं, जो एक रिकॉर्ड और बड़ी छलांग है.
‘पाबंदी के दौरान हुए नुकसान की भरपाई कर लेगा बैंक’
एचडीएफसी बैंक के पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग एंड आईटी के हेड पराग राव ने कहा कि निजी क्षेत्र का कर्जदाता और तेजी से क्रेडिट कार्ड बनाएगा ताकि पाबंदी के दौरान हुए नुकसान की भरपाई की जा सके. उन्होंने कहा कि बैंक ने पाबंदी के समय को अपने क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने, प्रोडक्ट्स व साझेदारियों को मजबूत करने और नए प्रयोग करने के लिए इस्तेमाल किया. बैंक ने 17 अगस्त को पाबंदी हटने के बाद से 21 सितंबर 2021 के बीच 36 दिन में रिकॉर्ड नए क्रेडिट कार्ड यूजर्स अपने साथ जोड़े. इसके लिए बैंक ने हर सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को सबसे बेहतर सुविधाएं दी हैं.