आतंकवाद पर अमेरिका की स्वतंत्र कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (CRS) की रिपोर्ट में पाकिस्तान को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में 12 खूंखार आतंकी संगठन हैं. इनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे 5 आंतकी संगठनों के टारगेट पर भारत है. स्वतंत्र ‘कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस’ (सीआरएस) ने रिपोर्ट (CRS Report) में कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान की पहचान कई हथियारबंद और राज्येतर आतंकवादी संगठनों के पनाहगाह के तौर पर की है, जहां से वे अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं.
पिछले हफ्ते क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिकी कांग्रेस की द्विदलीय शोध शाखा द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान से संचालित हो रहे इन समूहों को मोटे तौर पर पांच श्रेणियों में बांटा जा सकता है. इनमें वैश्विक स्तर के आतंकी संगठन, अफगान केंद्रित, भारत और कश्मीर केंद्रित, घरेलू मामलों तक सीमित रहने वाले संगठन और पंथ केंद्रित (शियाओं के खिलाफ) आतंकी संगठन शामिल हैं. सीआरएस रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से कुछ आतंकी संगठन 1980 के दशक से अस्तित्व में हैं.