Home छत्तीसगढ़ दत्तक बालिका के साथ दुर्व्यावर के प्रकरण में, बालिका को शासकीय बाल...

दत्तक बालिका के साथ दुर्व्यावर के प्रकरण में, बालिका को शासकीय बाल गृह, माना, रायपुर में प्रदाय किया गया आसरा

24
0

छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग की पहल पर हुई कार्यवाही

छत्तीसगढ़ मानव अधिकार की पहल पर एक प्रकरण में, बालिका के पालन-पोषण, सुरक्षा और संरक्षण के लिए शासकीय बाल गृह, माना रायपुर में आश्रय प्रदान किया गया है|
ज्ञात हो छत्तीसगढ़ मानव आयोग में एक आवेदिका द्वारा इस आशय की शिकायत दर्ज कराई गई थी कि गोद देने वाली संस्था ने आवेदिका से 45000=00 रूपये जमा कराये गए थे, जो आवेदिका को वापस दिलाया जाये, आयोग द्वारा उक्त प्रकरण में संज्ञान लेते हुए, कलेक्टर रायपुर से प्रतिवेदन आहूत किया गया था, प्रकरण में कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण समिति (इकाई), महिला एवं बाल विकास विभाग, रायपुर (छत्तीसगढ़) ने जांचकर इस आशय का प्रतिवेदन(रिपोर्ट) प्रस्तुत किया गया, कि बालिका को दत्तक गृह से लिए जाने के पश्चात् सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा अनुवर्तन किये जाने पर, दत्तक माता से समन्वय स्थापित होना नहीं पाया गया, साथ ही बालिका डरी-सहमी थी, बालिका का शाला में भी प्रवेश कराया जाना नहीं पाया गया| इस संबंध में जानकारी मिली कि बालिका से घरेलू कार्य कराया जा रहा था| आवेदिका के अनुसार विधिवत गोदनामा लेने के उपरांत आवेदिका के विरुद्ध थाने में दत्तक बालिका को प्रताड़ित करने की झूटी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है| प्रकरण में दिनांक 10-09-16 को जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स टीम, पंडरी थाने से एक उपनिरीक्षक एवं दो आरक्षक ने भी आवेदिका के घर पहुंचकर प्रकरण की जांच कि और पाया कि बालिका मैले फटे कपड़ों में डरी-सहमी मिली, जिसका पालन पोषण ठीक तरह से नहीं किया जा रहा था, टीम द्वारा बालिका का रेस्क्यू कर शासकीय बाल गृह, माना, रायपुर भेजा गया, एवं विधिवत किशोर न्याय बालकों के देखरेख संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया| आयोग द्वारा उभयपक्षों को सुना गया, प्रकरण में आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री गिरिधारी नायक एवं सदस्य श्री नीलमचंद सांखला ने, कार्यालय कलेक्टर से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अवलोकन पश्चात, सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु, बालिका को शासकीय बाल गृह, माना, रायपुर में विधिवत आश्रय प्रदाय किया जाना सही पाया एवं प्रकरण को निराकृत किया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here