Home गुजरात नए मोर्चे का गठन कर सकते हैं, शंकर सिंह वाघेला।

नए मोर्चे का गठन कर सकते हैं, शंकर सिंह वाघेला।

256
0

गुजरात, शंकर सिंह वाघेला गुजरात कांग्रेस से अपना इस्तीफा दे सकते हैं , सूत्रों के अनुसार अपने 77 वें जन्म दिन के अवसर पर इस घोषणा की आज संभावना हैं। ज्ञात हो भारतीय जनता पार्टी के लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है, क्योंकि नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यदि वह ऐसी घोषणा करते हैं, तो कांग्रेस को गुजरात के चुनाव में खासा नुक्सान उठाना पड़ सकता है। 1990 के दशक में गुजरात के मुख्यसमंत्री रह चुके शंकर सिंह वाघेला गुजरात के उन नेताओं में गिने जाते हैं, जिनका अपना जनाधार है, वे राज्य में इस दौर के ‘बापू’ के नाम से मशहूर हैं, अपनी इसी छवि के चलते वह चाहते थे कि इस बार के चुनावों में कांग्रेस उनको मुख्यसमंत्री पद का उम्मी दवार घोषित कर दे, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस से अलग होने की स्थिति में वाघेला पाटीदारों, ठाकुर और दलित समुदाय की सहायता से तीसरे मोर्चे का गठन कर सकते हैं, जिनमे हार्दिक पटेल, अल्पेगश ठाकुर और जिग्नेाश मेवानी को शामिल किया जा सकता है। 193 सदस्यीऐय विधानसभा चुनाव के पूर्व कई राजनैतिक समीकरण उभर कर सामने आयेंगे , सूत्रों के अनुसार इधर राज्य कांग्रेस ने भी आज बाघेला के जन्म दिन को किसी विशेष आयोजन के तहत महत्व नहीं दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here