Home कृषि जगत छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ सरकार का काम-काज

छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ सरकार का काम-काज

314
0

रायपुर, छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की बागडोर संभाल ली है, राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी, मुख्यमंत्री के साथ इस समारोह में दो मंत्री टी.एस. बाबा सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के पश्चात् नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की पहली बैठक के साथ प्रदेश में कामकाज की शुरुवात कर दी है, किसानो से किये गए चुनावी वायदों में बघेल कैबिनेट ने निर्णय लेते हुए 30 नवम्बर 2018 की स्तिथि में सरकारी बैंक और छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में कृषकों के अल्पकालीन ऋण को माफ़ करने का निर्णय लिया है, इसमे 16 लाख 65 हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे, किसानों का 61 सौ करोड़ का ऋण माफ़ करने का अभूतपूर्व निर्णय लिया गया है, साथ ही 2500 रु. प्रति किन्टल धान खरीदने का निर्णय भी कैबिनेट द्वारा किसानों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए शपथ ग्रहण से महज दो घंटे के अंतराल में ले लिया गया। झीरम घाटी, बस्तर में विगत लगभग 6 वर्ष पूर्व चुनाव प्रचार के दौरान कोंग्रेस के वरिष्ट नेताओं की हत्या नक्सलियों द्वारा कर दी गई थी, उसकी भी जांच हेतु एस.आई.टी गठित करने का फैसला पहली ही कैबिनेट में ले लिया गया, कैबिनेट से पूर्व मंत्रालय में वरिष्ट अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here