Home दिल्ली सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्‍साहन देने अतुल्य भारत धरोहर श्रृंखला का दिल्‍ली और...

सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्‍साहन देने अतुल्य भारत धरोहर श्रृंखला का दिल्‍ली और कोच्‍चि में कार्यक्रम

सप्‍ताहांत समारोह 17 और 18 मार्च को दिल्‍ली और कोच्‍चि में आयोजित

633
0
फोटो नेट साभार

नई-दिल्ली,(16-3) / पर्यटन मंत्रालय के अतुल्य भारत धरोहर श्रृंखला का दूसरा सप्‍ताहांत समारोह 17 और 18 मार्च को दिल्ली और कोच्चि में आयोजित किया जा रहा है, इसके अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय संगीत-माला कार्यक्रम का आयोजन स्‍पीक मैक के सहयोग से देश के तीनों महत्वपूर्ण पर्यटन स्थान वाराणसी, दिल्‍ली और कोच्‍चि में करेगा, यह आयोजन 6 सप्ताहांतो के दौरान होगा। इसका उद्देश्य देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्‍साहन देना और “सबके लिए पर्यटन” के सिद्धांत को पुर्नस्‍थापित करना है, कार्यक्रम को देखने के लिए दर्शकों को मुफ्त प्रवेश की सुविधा है। संगीत-माला कार्यक्रम के तहत हिन्दुस्तानी और कर्नाटक शैली के गायक और वादक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, इस दौरान देश की बेहतरीन लोक विधाओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा। दिल्‍ली में यह कार्यक्रम 17 मार्च को हुमायूं के मकबरे के पास आयोजित किया जाएगा, जहां विश्‍व प्रसिद्ध वायलिन वादक डॉ. एल. सुब्रह्मण्‍यम और विश्‍व प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिव कुमार वर्मा अपने संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्‍ध करेंगे। 18 मार्च को जानी-मानी लोक गायिका मालिनी अवस्‍थि अपनी गायिका का हुनर दिखाएंगे। कोच्‍चि में इस आयोजन के दौरान 17 मार्च को हिन्‍दुस्‍तानी शास्‍त्रीय संगीत में बेगम प्रवीण सुल्‍तान अपना गायन प्रस्‍तुत करेंगी और कर्नाटक के सेक्‍सोफोन वादक डॉ. कादरी गोपाल नाथ अपनी प्रस्‍तुति देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here