रायपुर(छ.ग),16-3/ लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप ने नया रायपुर, स्थित पुरखौती मुक्तांगन में निर्माणाधीन आदिवासी संग्रहालय तथा आदिम जाति अनुसंधान केन्द्र का निरीक्षण किया गया, लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने निरीक्षण के दौरान इसके निर्माण में विशेष गति लाते हुए, इसे आगामी माह अगस्त के प्रथम सप्ताह तक हर हालत में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है, साथ ही श्री मूणत ने आदिवासी संग्रहालय में दर्शकों की रूचि को ध्यान में रखते हुए यहां सेल्फी-जोन का भी निर्माण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं, इस दौरान उन्होंने भवन के साज-सज्जा, फर्नीचर तथा विद्युतीकरण आदि व्यवस्था को भी समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री मूणत ने अवगत कराया कि इसके निर्माण से छत्तीसगढ़ की समृद्ध आदिवासी संस्कृति से जुड़े प्राचीन धरोहरों से आमजन एवं पर्यटक सहजता से परिचित होंगे। लगभग 27 करोड़ 27 लाख रूपए की राशि से नया रायपुर में आदिवासी संग्रहालय एवं अनुसंधान केन्द्र भवन कुल पांच हजार 365 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है, इस अवसर पर आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के विशेष सचिव एवं आयुक्त श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले, छत्तीसगढ़ सड़क विकास प्राधिकरण के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी अनिल राय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
समृद्ध आदिवासी संस्कृति से परिचित कराने पुरखौती मुक्तांगन में बनाया जा रहा है, संग्रहालय
लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप ने पुरखौती मुक्तांगन में निर्माणाधीन आदिवासी संग्रहालय तथा आदिम जाति अनुसंधान केन्द्र का किया निरीक्षण