Home आर्थिक कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव, चेक...

कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव, चेक कर लें नए रेट

40
0

आज भी निवेश की बात करें तो ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) की सलाह देते हैं. निवेश करने के लिहाज से एफडी (FD) बेहतर विकल्प माना जाता है, जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. इसमें सेविंग अकाउंट (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है. प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपनी एफडी (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. ये नई दरें 8 सितंबर से लागू हो गई हैं.

2 करोड़ रुपये से कम फिक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा रकम पर 2.5 फीसदी और 31 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं के लिए 2.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. 91-120 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 फीसदी और 121-179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं के लिए 3.25 फीसदी की ब्याज दर होगी.

180-269 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को 4.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 270-364 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं के लिए 4.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी. 365-389 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दर 4.5 फीसदी है. वहीं, 390 दिनों के बाद और 23 महीने से पहले मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.

सीनियर सिटीजन को मिलेगा फायदा
सीनियर सिटीजन को नियमित ग्राहकों के मुकाबले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज मिलती हैं. सीनियर सिटीजन को 7-14 दिनों में मैच्योर होने वाली होने वाली जमाओं के लिए 3 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. 180 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए दी जाने वाली ब्याज दर 4.75 फीसदी है.

364 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.9 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. 23 महीने से 2 साल के बीच मैच्योर होने वाली जमाओं के लिए बैंक 5.4 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. सीनियर सिटीजन को 5 साल में मैच्योर होने वाली होने वाली एफडी के लिए 5.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here