UPSC Recruitment: संघ लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण विभागों में शानदार नौकरी का मौका है. इसमें रीजनल डायरेक्टर, इंटेलिजेंस ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिफिक ऑफिसर, जूनियर रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट इंजीनियर या असिस्टेंट सर्वेयर के पद शामिल हैं. यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन निश्चित प्रारूप में 30 सितंबर तक या उससे पहले करने हैं. इन पदों पर वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगा.
यूपीएसससी भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021
सबमिट किए आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि- 01 अक्टूबर 2021
यूपीएससी की वैकेंसी का विवरण
रीजनल डायरेक्टर- 01 पद
डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल/डीसीआईओ)- 10 पद
आसिस्टेंट प्रोफेसर- 08 पद
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर-II 03 पद
जूनियर रिसर्च ऑफिसर- 03 पद
असिस्टेंट इंजीनियर/असिस्टेंट सर्वेयर- 03 पद
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
रीजनल डायरेक्टर- माइक्रोबायोलॉजी से एमएससी होना चाहिए. या फिर प्लांट पैथोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के साथ एमएससी बॉटनी होना चाहिए.
डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर- इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या बीएससी इंजीनियरिंग. इंजीनियरिंग की डिग्री इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस में होनी चाहिए.
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर- फिजिक्स में एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स में स्पेशलाइजेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक.
जूनियर रिसर्च ऑफिसर- स्टेटिक्स में मास्टर्स की डिग्री या ऑपरेशन रिसर्च में मास्टर्स या मैथमेटिक्स या अप्लाइड स्टेटिक्स में मास्टर्स
असिस्टेंट इंजीनियर/असिस्टेंट सर्वेयर- सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री.
असिस्टेंट प्रोफेसर- संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री. साथ में नेट परीक्षा पास होना चाहिए.
आयु सीमा
रीजनल डायरेक्टर- 50 वर्ष
डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर- 35 वर्ष
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर- 35 वर्ष
जूनियर रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट इंजीनियर- 30 वर्ष
असिस्टेंट प्रोफेसर- 40 वर्ष