दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तरफ से रेलवे डिपार्टमेंट में जो पुलिस पर्सनल (Police Personnel) को उनके जन्मदिन और परिवार में पत्नी और बच्चों के जन्मदिन पर अवकाश देने की पहल की गई है. DCP रेलवे ने उनके बर्थडे, पत्नी के बर्थडे या कोई ऐसा दिन जो पुलिस पर्सनल के इमोशनल जुड़ाव से संबंध रखता हो, उस दिन उन्हें छुट्टी देंगे. इस पहल की तारीफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Delhi Police commissioner Rakesh Asthana) ने की है. उन्होंने इस कदम को एक उदाहरण बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पर्सनल भी इंसान हैं, ऐसे दिन उन्हें छुट्टी मिले, थोड़ा रिलीफ मिले ताकि वो खुश रहें और इससे उनका काम और बेहतरीन होगा.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने लेटर लिखकर ये उदाहरण दिया है. जिससे साफ है अब दिल्ली पुलिस की हर यूनिट्स में पुलिस पर्सनल्स को ये फायदा होगा. साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना इस और ध्यान दे रहे हैं कि ओपन हाउस खोलकर जो पुलिसकर्मी किसी भी रैंक का हो अपनी परेशानी उनसे शेयर कर सकता है.
दिल्ली पुलिस बना रही है बेहतर सिस्टम
एडिशनल डीसीपी रैंक के अधिकारी करीब 20 रोज कमिश्नर से मिल रहे है. एक बेहतर सिस्टम दिल्ली पुलिस में बनाया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर के दफ्तर की टीम रोमिल बानिया और केपीएस मल्होत्रा इसमें अहम योगदान निभा रहे है. इस पहल का मकसद है पुलिसकमिर्यो के इमोशनल दिन जैसे जन्मदिन, परिवार का जन्मदिन या कोई ऐसा दिन जो उनके दिल के करीब हो उन्हें कन्सर्न डीसीपी छुट्टी दें. इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा. जब वो खुश रहेंगे तो काम अपने आपमे बेहतर होगा.