श्योपुर, राज्य सरकार के माध्यम से श्योपुर जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य निर्धारित केन्द्रों पर चल रहा है। श्योपुर नगरपालिका मैरिज गार्डन टीकाकरण केन्द्र पर आये प्रेमपुरा के निवासी श्री सुखवीर सिंह ने टीका लगवाने के बाद बताया कि यह टीका कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में सहयोग करेगा। कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा टीकाकरण महाअभियान के बाद नगरीय क्षेत्र श्योपुर में नगरपालिका मैरिज गार्डन, श्रीराम धर्मशाला, रामद्वारा धर्मशाला, एसडीओ एग्रीकल्चर कार्यालय एवं जाट छात्रावास में बुधवार से शनिवार तक कोरोना का टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर स्थित स्वास्थ्य केन्द्रो पर भी टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का टीका ऐसे व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर के है और उनके द्वारा कोरोना का टीका नही लगवाया गया है। ऐसे नागरिकों से अपील की है कि वे जिला मुख्यालय श्योपुर के 05 टीकाकरण केन्द्रो के अलावा ब्लॉक स्तर के टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा सकते है। श्योपुर तहसील के ग्राम प्रेमपुरा के निवासी श्री सुखवीर सिंह ने बताया कि श्योपुर शहर के नगरपालिका मैरिज गार्डन पर कोरोना का टीका लगवा लिया है। यह टीका जिला प्रशासन की पहल पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगवाने की व्यवस्था की है। टीका लगाने में मुझे कोई पेरशानी नही हुई है। यह टीका कोरोना से बचाने में सुरक्षा कवच का काम करेगा। यह काफी उपयोगी है।
श्योपुर नगरपालिका मैरिज गार्डन में स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीनेटर और वैक्सीफायर द्वारा टीका 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को लगाये जा रहे है। प्रेमपुरा के निवासी श्री सुखवीर सिंह ने बताया कि मुझे इस टीकाकरण केन्द्र पर आसानी से टीका लगा दिया है। इस टीका से कोई साइटइफेक्ट नही है। यह टीका कोरोना की तीसरी लहर को रोकने मे सहायक बनेगा।
तीसरी लहर को रोकने में सहयोग करेगा कोरोना का टीका
खुशियों की दास्ताँ