Home खेल जगत ओवल टेस्ट में होगी अश्विन-शार्दुल की वापसी, ऐसे हो सकती है टीम...

ओवल टेस्ट में होगी अश्विन-शार्दुल की वापसी, ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

42
0

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल (Oval) के मैदान पर खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया को लॉर्डस में ऐतिहासिक जीत के बाद लीड्स में करारी शिकस्त मिली है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर है. चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से खेला जाएगा. चौथे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली प्लेइंग 11 में दो बदलाव कर सकते हैं. इशांत शर्मा की जगह रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका मिल सकता है.

रवींद्र जडेजा को तीसरे टेस्ट मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी और उनके आखिरी 2 टेस्ट मैच खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. वहीं इशांत लीड्स टेस्ट में अपने रंग में नहीं दिखे. इशांत ने इस मैच में 22 ओवर में 92 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि चौथे टेस्ट मैच में किसी तेज गेंदबाज को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में अश्विन प्लेइंग 11 में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं. शार्दुल और अश्विन के टीम में शामिल होने से बल्लेबाजी में गहराई में भी मिलेगी.

अश्विन को इंग्लैंड दौरे पर लगातार तीन टेस्ट मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा है. इस गेंदबाज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में तीन विकेट झटके थे. वहीं काउंटी क्रिकेट में सरे की ओर से खेलते हुए 6 विकेट झटका था. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक भी जड़े हैं और वह पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर रन बनाने में सक्षम हैं.

शार्दुल ठाकुर ने नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तीन विकेट झटके थे. इस ऑलराउंडर ने इस साल ब्रिसबेन टेस्ट में 67 रनों की पारी खेलकर बल्लेबाजी में भी अपनी उपयोगिता साबित की है.

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here