नई दिल्ली, राष्ट्रपति चुनाव के बाद मतों की गिनती शुरू हो चुकी है, 17 जुलाई को मतदान के बाद मतों की गिनती संसद में आज सुबह 11 बजे शुरू हुई और दोपहर बाद तक यह साफ हो जाएगा की रायसीना की रेस में कौन आगे निकला है, इस दौड़ में जहां एन.डी.ए की तरफ से रामनाथ कोविंद शामिल हैं, तो वहीं यू.पी.ए की तरफ से मीरा कुमार। मतदान के पहले और बाद से ही लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आंकड़ों के लिहाज से रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति चुना जाना तय है, अगर ऐसा होता है तो कोविंद यूपी से आने वाले देश के पहले राष्ट्रपति होंगे, कोविंद को राजग के अलावा जदयू, अन्नाद्रमुक, टीआरएस जैसे दलों ने समर्थन का एलान किया था, विपक्षी दलों ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को मैदान में उतारा था। चुनाव में क्रॉस वोटिंग भी हुई। अगरतला में तृणमूल कांग्रेस के छह बागी विधायक व कांग्रेस के एक बागी विधायक ने पार्टी लाइन से हटकर रामनाथ कोविंद को वोट दिए। 32 राज्यों में हुए मतदान के बाद मतपेटियां दो दिन पहले ही संसद पहुंच चुकी हैं और मतों की गिनती संसद के 62 नंबर हॉल में हो रही है। छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और झारखंड समेत ग्यारह राज्यों में सौ फीसदी मतदान हुआ।