Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा।

496
0

जम्मू, बीती रात जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से कई लोगों की मौत की आशंका है, जानकारी के अनुसार बादल फटने से अबतक 6 लोगों की मौत और 11 लोगों के घायल होने की खबर है, शवों को निकालने का काम जारी है। डोडा में रात करीब 2.20 बजे ठाठरी गाँव में बादल फटने से लोग इसकी चपेट में आ गए, डोडा जिले के थाथरी कस्बे में आज सुबह बादल फटने से आई आकस्मिक बाढ़ में बटोत-किश्तवार राष्ट्रीय राजमार्ग से लगने वाले कई इलाके डूब गए डोडा में बाढ़ के कारण आधा दर्जन घर बह गए, जबकि कई लोग फंस हुए हैं, मलबे के नीचे से 12 वर्षीय एक लड़के समेत छह लोगों को बचाया गया है, लड़के के माता-पिता की तलाश जारी है। जान-माल के नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया ज सका है, वर्तमान में मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने की कोशिश जारी है और लोगों के मरने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। ज्ञात हो विगत दिनों उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चमोली और चंपावत में बादल फटने से खासा नुकसान हुआ था, इस प्राकृतिक आपदा में 12 लोगों की मौत हुई थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here