रुड़की, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी) के छात्र अब सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को अभिनव तरीके से शिक्षा देंगे, छात्रों में विज्ञान और तकनीक के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से यह प्रयास चालू किया जा रहा है। केंद्र पोषित सर्व शिक्षा अभियान से जुड़कर आई.आई.टी आसपास के पांच स्कूलों को गोद लेगा, और छात्र इन विद्यालयों में कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को पढाएंगे। प्रदेश में इस अभियान से आई.आई.टी के छात्र पहली बार जुड़ रहे हैं, अभी तक आई.आई.टी के छात्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत इंटरमीडिएट कॉलेजों के बच्चों की कक्षाएं ले रहे हैं, इसके लिए उन्होंने सात स्कूल गोद लिए हुए हैं। आई.आई.टी रुड़की में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. स्मिता झा के अनुसार इस अभियान से संस्थान में विभिन्न ब्रांचों के बीटेक, एम.टेक और पीएच.डी के 100 छात्र जुड़े हुए हैं।