Home आर्थिक कम कीमत वाले 4 जी फीचर फोन की घोषणा कर सकता है,...

कम कीमत वाले 4 जी फीचर फोन की घोषणा कर सकता है, रिलायंस।

618
0

नई दिल्ली, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दो दिन बाद यानि 21 जुलाई को जियो के ग्राहकों को कई और तोहफे दे सकते हैं। फ्री सिम देने के बाद देश भर के टैलीकोम मार्कीट में तगड़ी पैठ बनाने के बाद अंबानी का अगला कदम डी.टी.एच. और ब्रॉडबैंड देने वाली कंपनियों पर भारी पड़ सकता है। कंपनी, 21 जुलाई को अपनी वार्षिक आम बैठक (ए.जी.एम.) आयोजित कर रही है, हालांकि जियो ने अभी तक विशेष रूप से कुछ भी संकेत नहीं दिया है, लेकिन जियो के ग्राहकों के लिए क्या खास हो सकता है, इसके बारे में कई अफवाहें फैल रही हैं। इस बैठक में 500 रुपए में 4 जी फीचर फोन की घोषणा के आसार दिख तहे हैं, अंबानी आम आदमी की जेब में 4 जी टेक्नोलॉजी को किफायती दर में पहुंचाने के लिए घोषणा कर सकते हैं। मोबाइल कंपनी इंटेक्स इस फोन का निर्माण कर रही है। सबसे खास बात है इस फीचर फोन की कम कीमत। माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत महज 500 रुपए रहेगी, हालांकि फोन को बनाने की लागत ही 1500 रुपए के करीब आ रही है, इस फोन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा और टॉर्च की सुविधा होगी। टैलीकोम कंपनियां अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए हर हफ्ते नए नए प्लानस के साथ बाजार में आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here