Home शिक्षा 276 केंद्रों पर कल होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, 35 हजार सीट...

276 केंद्रों पर कल होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, 35 हजार सीट के लिए डेढ़ लाख के करीब हैं परीक्षार्थी

35
0

 बिहार में कल यानी शुक्रवार को होने वाली सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा (Bihar B.Ed Entrance Test) को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है. राज्य के सरकारी और प्राइवेट बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए कल होने वाली प्रवेश परीक्षा को लेकर 11 शहरों में कुल 276 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 1,36,772 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिन जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनमें पटना, छपरा, मुजफ्फरपुर, गया, हाजीपुर, दरभंगा, आरा, भागलपुर, पूर्णिया, मधेपुरा शामिल है.

पटना में ज्यादातर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिनमें पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरूल हक को नोडल सेंटर के रूप में चयनित किया गया है जबकि जिले में वैसे कुल 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पाटलिपुत्र विवि में 35, मौलाना मजहरुल हक विवि में 30 और पटना विवि में पांच सेंटर बनाए गए हैं. इन 70 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 40 हजार छात्र शामिल होंगे, जिन्हें कोविड गाईडलाईन का परीक्षा के दौरान पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा.

सबसे अधिक पीपीयू में 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों का सेंटर है. सरकारी और प्राइवेट बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 13 अगस्त को होगी. इस परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है. बीएड प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद 35 हजार से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन राज्य के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के बीएड कॉलेजों में होगा हालाकि इसको लेकर पहले ही सूचनाएं और शेड्यूल जारी कर दी गई थी.

इस परीक्षा में दो राउंड के बाद मापअप राउंड के माध्यम से नामांकन होता है. कल आयोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेटों की तैनाती रहेगी और मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य होगा तो प्रवेश के वक्त ही सभी स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिये जांच होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here