Home अंतरराष्ट्रीय अमेरिका में फिर कोरोना का कहर, वैक्सीनेट हुए लोगों को फिर लगाना...

अमेरिका में फिर कोरोना का कहर, वैक्सीनेट हुए लोगों को फिर लगाना होगा मास्क

40
0

अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कोरोना का डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) लोगों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है. एक दिन में 60 हजार नए मामले आए हैं. ऐसे में हाई रिस्क वाले इलाकों में वैक्सीनेट हो चुके लोगों को फिर से मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है.

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (CDC) डायरेक्टर रोशेल वेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मास्क पर लिए गए फैसले के बारे में बताया. उन्होंने इस दौरान यह बताया कि वैक्सीन असरदार है, लेकिन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की वजह से आगे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

अमेरिका में पिछले कई दिनों से कोरोना के नए केसों में तेजी देखी जा रही है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61,581 नए केस आए हैं। यह बीते दिन दुनिया के किसा भी देश में मिले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

इससे पहले CDC ने मई में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए मास्क की अनिवार्यता को खत्म करने का ऐलान किया था. हालांकि, CDC ने लोगों से अपील की थी कि वे सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते वक्त या अस्पताल जाते समय मास्क का इस्तेमाल करें.

दुनिया में अब तक 19.60 करोड़ केस
दुनिया में अब तक 19.60 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 41.93 लाख लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17.76 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल 1.41 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें 1.40 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 85,932 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here