Home दिल्ली महंगाई के खिलाफ किसान भी उतरे, यूपी गेट पर किया प्रदर्शन

महंगाई के खिलाफ किसान भी उतरे, यूपी गेट पर किया प्रदर्शन

95
0

महंगाई के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ अब किसानों ने भी विरोध जताना शुरू कर दिया है. यूपी गेट पर नई कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने गुरुवार को एनएच 9 पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान खाली सिलेंडर और राशन लेकर सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि अब महंगाई को लेकर भी विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.

यूपी गेट पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि बढ़ती महंगाई का असर किसानों पर ही नहीं पूरे देश की आम जनता पर पड़ रहा है. जिससे लोग परेशान हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों के साथ-साथ देशवासियों के हितों की अनदेखी कर मौन धारण कर रखा है. आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा कर सरकार चुप बैठी है. टिकैत ने कहा कि हम केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करते हैं और प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द देश में बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण करें.

राकेश टिकैत ने कहा कि पुराने जमाने की एक कहानी है कि दो भाई मेले में बिछड़ जाते हैं और फिर कई सालों बाद उसी मेले में वापस मिल जाते हैं. उसी तरह केंद्र सरकार सर्दियों में गायब हो गई थी, अब लगता है कि सर्दियों में ही मिलेगी. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीनों कृषि बिल वापस नहीं लेगी, तब तक किसान घर वापसी नहीं करेंगे. वहीं, जिला प्रशासन ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यूपी गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here