Home मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन सेंटर्स पर बरपा हंगामा, कोई गश खाकर गिरा तो कोई गुस्से...

वैक्सीनेशन सेंटर्स पर बरपा हंगामा, कोई गश खाकर गिरा तो कोई गुस्से से

122
0

मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरे डोज के लिए चलाए जा रहे महा अभियान में आज महा हंगामा हो गया. कहीं वैक्सीन नहीं था तो कहीं सर्वर डाउन होने के कारण स्लॉट बुक नहीं हो पाया. भीषण गर्मी में लंबी लाइन में लगे कुछ लोग गश खाकर गिर पड़े. जनता की परेशानी और अव्यवस्था से नाराज कांग्रेस (Congress) ने जनता का मांग पत्र बनाया और उसे स्वास्थ्य मंत्री के बंगले पर चिपका आए.

वैक्सीन सेंटर पर आज लोग भारी परेशान होते रहे. कई लोगों को ऑनलाइन स्लॉट बुक नहीं होने की वजह से दूसरा डोज नहीं लग पाया. इसकी वजह ये थी कि सर्वर डाउन था. कई सेंटर्स पर वैक्सीन खत्म हो गई थी. लंबी लंबी लाइन में खड़े कई लोग चक्कर खा कर जमीन पर गिर गए.

मंत्री के बंगले पर मांग पत्र
राजधानी भोपाल के कई सेंटर्स पर इसी तरीके की अव्यवस्था का आलम था. यही कारण रहा कि इन अव्यवस्थाओं से नाराज कांग्रेस ने जनता का मांग पत्र बनाया और उसे स्वास्थ्य मंत्री के बंगले पर चस्पा कर दिया. कांग्रेस नेता मोनू सक्सेना ने कहा कि प्रदेश में सेकेंड डोज के लिए चलाये जा रहे टीकाकरण महा अभियान में भारी अव्यवस्थाएं हैं.

भोपाल के सरस्वती शिशु मंदिर टीकाकरण सेंटर में लोग परेशान हुए. लोग इस वजह से गुस्से में भर गए कि सिर्फ स्लॉट बुक करने वाले लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही थी और सर्वर डाउन था इसलिए नये लोग अपना रजिस्ट्रेशन ही नहीं करवा पा रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here