Home शिक्षा आईबीपीएस बैंकों में कर रहा भर्तियां, जानें परीक्षा पैटर्न सहित भर्ती से...

आईबीपीएस बैंकों में कर रहा भर्तियां, जानें परीक्षा पैटर्न सहित भर्ती से जुड़ी बड़ी बातें

66
0

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से देश के विभिन्न बैंकों में ऑफिसर स्केल-1 , 2, 3 और ऑफिस असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए 8 जून 2021 से 28 जून 2021 तक आवेदन की प्रक्रिया चली थी. इन पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा और मुख्य परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

इस प्रकार होगी परीक्षा
ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-1 के पदों के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होगीं. वहीं ऑफिसर स्केल-2 और 3 पद के लिए केवल एक ही परीक्षा होगी. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. एक गलत जवाब पर 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे.
इतने नंबरों की होगी प्रारंभिक परीक्षा
ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-1 पद के लिए 80 नंबरों की प्रारंभिक परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों को 45 मिनट में 80 सवालों के जवाब देने होगे, जिसमें 40 नंबर के सवाल दोनों पद के लिए होंगे. वहीं प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा. सभी परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी.

महत्वपूर्ण तिथियां
प्रारंभिक परीक्षा ट्रेनिंग एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि – 9 जुलाई 2021
प्रारंभिक परीक्षा ट्रेनिंग की संभावित तिथि – 19 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021
प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड की संभावित तिथि – जुलाई/ अगस्त 2021
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि की संभावित तिथि – अगस्त 2021
प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि – सितंबर 2021
मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि – सितंबर 2021
मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि – सितंबर/ अक्टूबर 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here