भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में 18 साल से 23 साल के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. आईटीबीपी ने कुल 65 पदों पर भर्ती निकाली है. खास बात यह है कि इन रिक्तियों के लिए किसी तरह की परीक्षा देना अनिवार्य नहीं है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वो भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन डेट का रखें ध्यान
आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन डेट का ध्यान अवश्य रखें. इन पदों के लिए पंजीकरण 5 जुलाई से शुरू होगा और 2 सितंबर तक चलेगा. बता दें कि भारत – तिब्बत सीमा पुलिस बल में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत ग्रुप सी में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के गैर राजपत्रित और गैर मंत्रालयी पदों को भरा जाएगा.
जानिए क्या है इन पदों के लिए जरूरी योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परिक्षा पास होना अनिवार्य है.
कैंडिडेट की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के इन पदों के आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपय है.
चयन प्रकिया
सबसे पहले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा.
इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा.
बाद में मेडिकल और फिटनेस टेस्ट होगा.
इस पूरी प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवारों यानी यूआर, एससी, एसटी, ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए मिनिमम योग्यता 08 अंक निर्धारित की गई है.