Home शिक्षा IGNOU जून TEE 2021 एग्जाम्स 3 AUG से, 9 जुलाई तक कर...

IGNOU जून TEE 2021 एग्जाम्स 3 AUG से, 9 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

81
0

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू ने घोषणा की है कि वह स्नातकोत्तर और स्नातक (postgraduate and undergraduate) दोनों छात्रों के लिए 3 अगस्त 2021 से इग्नू जून टीईई परीक्षा 2021 आयोजित करेगा. इसी तरह, IGONU 3 अगस्त, 2021 से स्नातकोत्तर डिप्लोमा (postgraduate diploma PGD), डिप्लोमा, स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र (postgraduate certificate) और प्रमाणपत्र परीक्षा (certificate exams) भी आयोजित करेगा. परीक्षा के लिए विस्तृत डेटाशीट जल्द ही IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. 3 जून को इग्नू ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस खबर को ट्वीट किया.

इसके अलावा इग्नू ने जून टीईई 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, छात्र अब इग्नू जून टीईई 2021 के लिए 9 जुलाई 2021 तक बिना किसी विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसलिए, जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं और आवेदन करें.

इग्नू जून टीईई 2021 के लिए इन स्टेप्स में करे आवेदन
-इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
-होमपेज पर दिए लिंक “परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करना जून 2021 टर्म एंड परीक्षा की तारीख 30 जून, 2021 तक बढ़ा दी गई है.” पर क्लिक करें.
-स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा फॉर्म के साथ आगे बढ़ें.
-आवश्यक विवरण भरें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
-आवेदन फॉर्म जमा करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here