महाराष्ट्र के पुलगांव स्थित सेंट्रल एम्युनिशन डिपो (CAD Pulgaon) के लिए रक्षा मंत्रालय ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है. इसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (LDC) फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, व्हीकल मैकेनिक और टेलर के पद शामिल हैं. इन पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र में तीन जुलाई को जारी किया गया है. रक्षा मंत्रालय की भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन जारी होने से 21 दिन तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भारतीय सेना की वेबसाइट https://www.indianarmy.nic.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है. इसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों व प्रमाण पत्रों के साथ रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के जरिए भेजना है.
सीएडी पुलगांव में वैकेंसी का विवरण
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 08
फायरमैन- 03
ट्रेड्समैन मेट- 08
व्हीकल मैकेनिक- 01
टेलर- 01 पद
इतनी मिलेगी सैलरी
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 19,900-63,200/- लेवल- 2
फायरमैन- 19,900-63,200/- लेवल- 2
ट्रेड्समैन मेट-18,000-56,900/- लेवल – 01
व्हीकल मैकेनिक- 19,900-63,200/- लेवल- 2
टेलर- 19,900-63,200/- लेवल- 2
आवश्यक शैक्षिक योग्यता-
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर अंग्रेजी में कम से कम 35 शब्द और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
फायरमैन- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
ट्रेड्समैन मेट- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
व्हीकल मैकेनिक और टेलर- 10वीं पास होने के साथ आईटीआई या कार्य का तीन साल का अनुभव
शारीरिक मापदंड
लंबाई- 165 सेंटीमीटर. एसटी वर्ग के अभ्यर्थियो लंबाई में 2.5 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी.
सीना बिना फुलाए- 81.5 सेंटीमीटर, फुलाने के बाद 85 सेंटीमीटर
वजन- कम से कम 50 किलोग्राम
फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट
दौड़- 1.6 किलोमीटर छह मिनट में
फायरमैन पद के लिए 63.5 किलोग्राम के एक व्यक्ति को 96 सेकेंड में 183 मीटर दूर लेकर जाना होगा.
तीन मीटर की वर्टिकल रस्सी पर हाथ और पैर के सहारे चढ़ना होगा
2.5 मीटर की लंबी कूद कूदनी होगी