Home शिक्षा बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, 42000 से ज्‍यादा होगी सैलरी

बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, 42000 से ज्‍यादा होगी सैलरी

102
0

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्‍मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने स्पेशल कैडर ऑफिसर (SBI SCO Recruitment 2021) के तहत फायर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्‍यता और इच्‍छुक उम्‍मीदवार, SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवार 28 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

डायरेक्‍ट लिंक पर आवेदन करें :

जरूरी तारीख
आवेदन कब से शुरू: 15 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 28 जून 2021

पदों का विवरण
फायर इंजीनियर – 16 पद

योग्यता
उम्मीदवार ने नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (NFSC), नागपुर से बीई (फायर) या बी.टेक / बी.ई.
(सुरक्षा और अग्नि इंजीनियरिंग) या बी.टेक / बी.ई. (अग्नि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा इंजीनियरिंग) या
बीएससी (फायर) होना चाहिए या UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई से अनुमोदित
संस्थान या यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से अग्नि
सुरक्षा में समकक्ष चार वर्षीय डिग्री या इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियर्स (भारत / यूके) से स्नातक या
नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (एनएफएससी), नागपुर से डिविजनल ऑफिसर कोर्स पूरा किया हो.

एप्‍लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा.

वेतन
चयनित उम्‍मीदवारों का चयन कुछ इस तरह होगा- 23700 – 980/7 – 30560 – 1145/2 – 32850 – 1310/7 – 42020

चयन प्रक्र‍िया
उम्‍मीदवारों के चयन के लिये लिखित परीक्षा नहीं होगी. बायोडेटा के जरिये चुने हुए योग्‍य उम्‍मीदवारों का सिर्फ साक्षात्‍कार होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here