Home शिक्षा पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर की भर्ती, एक लाख से अधिक...

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर की भर्ती, एक लाख से अधिक है सैलरी

114
0

ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने नॉर्दर्न रीजन ट्रांसमिशन सिस्टम II के लिए डिप्लोमा ट्रेनी की वैकेंसी निकाली है. सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी powergrid.in पर जाकर 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार, डिप्लोमा ट्रेनी पद के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त टेक्निकल बोर्ड/इंस्टीट्यूट से न्यूनतम 70% अंकों के साथ डिप्लोमा होना चाहिए. हालांकि एससी, दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन के लिए पास होना ही जरूरी है. ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद अभ्यर्थी को जूनियर इंजीनियर का का पद मिलेगा.

वैकेंसी का विवरण

डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल- 23
डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल लद्दाख रीजन – 09
डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल कश्मीर रीजन- 05
डिप्लोमा ट्रेनी सिविल- 03
डिप्लोमा ट्रेनी सिविल लद्दाख रीजन – 02

आयु सीमा –
सामान्य वर्ग और इडब्लूएस- 27 वर्ष
ओबीसी(एनसीएल)- 30 वर्ष
एससी- 32 वर्ष

पीजीसीआईएल में डिप्लोमा ट्रेनी की सैलरी-
ट्रेनिंग के दौरान 27500/- प्रति माह
ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद – पे स्केल 25000- 117500/-

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. दो घंटे के इस टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें 120 प्रश्न प्रोफेशनल नॉलेज से होंगे. 50 प्रश्नों का एप्टीट्यूट टेस्ट होगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. गलत जवाब देने पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे. परीक्षा पास करने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 40% और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 30% अंक हासिल करना होगा.

टेस्ट सेंटर- परीक्षा चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर और लेह में आयोजित की जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

– सबसे पहले पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट powergrid.in पर जाएं
– इसके बाद करियर सेक्शन में जाएं
– यहां जॉब अपार्चुनटी में ओपनिंग्स पर जाएं
– इसके भीतर रीजनल ओपनिंग्स में Northern Region-II, Jammu Recruitment पर जाएं
– यहां आवेदन फॉर्म भरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here