Home अंतरराष्ट्रीय पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा: दो ट्रेनों के आपस में टकराने से...

पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा: दो ट्रेनों के आपस में टकराने से अबतक 30 लोग मरे, कई घायल

106
0

पड़ोसी देश पाकिस्तान में आज बड़ा रेल हादसा हुआ है. पाकिस्तान के घोटकी में रेती और डहारकी रेलवे स्टेशनों के बीच सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन, मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई. इस हादसे में अबतक 30 लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान के लोकल न्यूज़ चैनल ने ये जानकारी दी है.

दोनों ट्रेनों की बोगी में कई लोग अभी भी फंसे

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ये दुर्घटना तब हुई जब सरगोधा जा रही सर सैयद एक्सप्रेस पटरी पर पहले से मौजूद मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई. घोटकी के डीसी उस्मान अब्दुल्ला ने बताया है कि हादसे में अबतक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों ट्रेनों की बोगी में कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गया है.

पाकिस्तान रेंजर्स सिंध के सैनिक भी मौके पर पहुंचे

डीसी उस्मान अब्दुल्ला ने कहा कि ऑपरेशन के लिए भारी मशीनरी और कटर की जरूरत है. बड़ी ट्रेन दुर्घटना के बाद अप और डाउन रेलवे यातायात को निलंबित कर दिया गया है. इस बीच ऑपरेशन में प्रशासन की सहायता के लिए पाकिस्तान रेंजर्स सिंध के सैनिक भी मौके पर पहुंच गए हैं. शवों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here