Home अंतरराष्ट्रीय आई.एस.आई.एस के कब्‍जे से मोसुल, हुआ आजाद।

आई.एस.आई.एस के कब्‍जे से मोसुल, हुआ आजाद।

296
0

मोसुल। इराक के शहर मोसुल से आतंकी संगठन आईएसआईएस का सफाया हो गया है। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी ने रविवार को इस जीत का ऐलान किया। आब्दिक के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, सुरक्षाबलों के चीफ कमांडर हैदर अल आब्दीक आजाद मोसुल शहर पहुंचे। उन्होंने बहादुर जवानों और इराकी जनता को महान जीत की बधाई दी। मोसुल का आजाद होना आईएस और उसके सरगना अबू बक्र बगदादी की अब तक की सबसे बड़ी हार है। पिछले साल अक्टूबर में इराकी सेना ने अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं के साथ मिलकर मोसुल की जंग छेड़ी थी। हवाई हमलों और आक्रामक जमीनी जंग के बाद जनवरी में शहर का पूर्वी हिस्सा आईएस से मुक्त करा लिया गया था। कई हफ्तों से सेना लगातार भाग रहे आतंकियों को निशाना बना रही थी। अंतिम दिन भी नदी पार कर भागने की कोशिश में तीस आतंकी मारे गए। इस जंग में मोसुल को भारी तबाही झेलनी पड़ी है। इस प्राचीन शहर के कई हिस्से पूरी तरह से बर्बाद हो गए और हजारों नागरिक मारे गए। ज्ञात हो कि आईएस का कब्जा तीन साल बना रहा। उधर आई.एसअभी की और से भी बयानबाजी हुई है कि हार के बावजूद आईएस खत्म नहीं हुआ है। इराक के कई हिस्सों पर अभी आतंकी संगठन के लड़ाके मौजूद हैं। वे सरकार के कब्जे वाले हिस्से पर बमबारी कर पलटवार कर सकते हैं। इसके बाद सीरिया में अमेरिकी समर्थन वाली कुर्द-अरब सेना उत्तरी शहर रक्का से जेहादियों को बाहर निकलाने की जंग लड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here