Home शिक्षा राजस्थान में आर्मी भर्ती संयुक्त प्रवेश परीक्षा पोस्टपोन, जानें डिटेल

राजस्थान में आर्मी भर्ती संयुक्त प्रवेश परीक्षा पोस्टपोन, जानें डिटेल

260
0

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी सेना भर्ती के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Common Entrance Exam) को पोस्टपोन कर दिया गया है. भारतीय सेना ने इस संबंध में अपनी अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर सूचना प्रकाशित की है. इस परीक्षा के लिए जल्द ही नई तिथि का एलान किया जाएगा.

इस तिथि को होनी थी परीक्षा

इस परीक्षा का आयोजन 30 मई को जयपुर और जोधपुर में किया जाना था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. सामाजार एजेंसी एएनआई ट्वीट के अनुसार राजस्थान के डिफेंस पीआरओ ने बताया कि, 30 मई 2021 को रैली और मेडिकल रूप से फिट अभ्यर्थियों के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा के लिए नई तिथि का एलान बाद में किया जाएगा.

यहां भी स्थगित की गई है आर्मी संयुक्त प्रवेश परीक्षा
कोरोना के चलते पंजाब में भी आर्मी संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है. राज्य में इस परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया जाना था. इस परीक्षा की नई तिथि की जानकारी अभ्यर्थियों को अधिकारिक वेबसाइट के जरिए दी जाएगी.


इन अभ्यर्थियों के लिए होनी थी परीक्षा

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेना के आधिकारिक बयान के अनुसार इस परीक्षा में उन अभ्यर्थियों को हिस्सा लेना था. जिन्हें रैली में सफल घोषित किया गया था और मेडिकल परीक्षा में भी पास हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here