पंजाब स्कूली शिक्षा विभाग भर्ती बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर 8393 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया के जरिए आवेदकों की नियुक्ति प्री-प्राइमरी टीचरों के पदों पर की जाएगी। 25 मार्च 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें विभाग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 24 नवंबर 2020 को अधिसूचना जारी की गई थी। तब इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई थी। लेकिन पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन पदों के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, आवेदन की अंतिम तिथि आदि के लिए अभ्यर्थी अगली स्लाइड पर जा सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 25 मार्च 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 21 अप्रैल 2021
आवेदन शुल्क – सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये बतौर आवेदन शुल्क देना होगा।