Home खबरें जरा हटके RRB NTPC: पहले चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर से 13 जनवरी 2021...

RRB NTPC: पहले चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर से 13 जनवरी 2021 तक, 23 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

144
0

RRB NTPC: आरआरबी एनटीपीसी ( RRB NTPC) परीक्षाओं की तारीखें जारी हो गई हैं। एनटीपीसी के पहले चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से लेकर 13 जनवरी 2021 तक होंगी। पहले चरण की परीक्षा में करीब 23 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। इस बात की जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड ने दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) का कहना है कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) पद पर चयन के लिए आयोजित की जाएंगी।

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, उनके परीक्षा शुरू होने के 10 दिन पहले परीक्षा केंद्रों के बारे में सूचित किया जाएगा। जो अभ्यर्थी पहले चरण में परीक्षा नहीं देंगे, उनको इस बात की जानकारी दी जाएगी। पहले चरण की परीक्षा से चार दिन पहले RRB NTPC के एडमिट कार्ड जारी होंगे। एनटीपीसी एडमिट कार्ड के साथ, आरआरबी एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त यात्रा प्राधिकरण जारी करेगा। ये उन अभ्यर्थियों के लिए जारी होगा, जिन्होंने मुफ्त रेल यात्रा की सुविधा का विकल्प चुना है। आरआरबी ने उम्मीदवारों से एडमिट कार्ड पर स्व-घोषणा पत्र का एक पैराग्राफ लिखने को कहा है। इसके लिए एडमिट कार्ड में एक रिक्त स्थान उपलब्ध होगा। किसी भी नए अपडेट के लिए अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट जरूर देखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here