भारत, 22-09-2020 : चीन के उत्तर पश्चिमी इलाक़े, गैन्सू प्रांत के लानजोउ शहर में नए वाइरस ब्रूसेलोसिस बैक्टीरिया ने कहर बरपा दिया है, पहले चीन के वुहान से कोविड-19 और अब ब्रूसेलोसिस बैक्टीरिया से सैंकड़ों की संख्या मे लोग पीड़ित हो रहे हैं, बीमारी के लक्षण आने मे एक सप्ताह से दो माह तक का समय लग रहा है, जिसमे इन्सानों मे बुखार, थकान, पसीना, लीवर मे सूजन से लेकर जोड़ो के दर्द के अलावा कई लक्षण देखने मे मिल रहे हैं, चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स मे इस आशय से खबर प्रकाशित हुई कि इस बैक्टीरिया से लगभग 3,245 लोग संक्रमित हैं, जिनकी संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसा बताया जा रहा है, कि बैक्टीरिया पशुजनित है, और पशुओं के संपर्क मे आते ही इन्सानों मे यह बीमारी फ़ैल रही है| विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कि यह बीमारी संक्रमित जानवरों के बिना पाश्चरीकृत दूध या पनीर लेने से इंसानों फ़ैल रही है|
ज्ञात हो कि चीन से जैविक विषाणु दुनियां के देशों में फ़ैल रहे हैं|