रायपुर (छ.ग ) हर साल की तरह इस साल भी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सेवादारों द्वारा रक्तदान की जागरूकता का सन्देश जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है, जिसके चलते मैग्नेटो द मॉल में नुक्कड़ नाटक किया गया, जिसमे ब्लड डोनेशन के लिए लोगों को जगर्रूक किया गया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ब्रांच रायपुर द्वारा 18 वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 16 सितम्बर 2018 को लाखेनगर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में सुबह 9 से 2 बजे तक रखा गया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सूचना प्रभारी आर.के.खाण्डे ने बताया कि पिछ्ले सात दिनों से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के नौजवान शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों से मिलकर रक्तदान की जागरूकता का सन्देश दे रहे है यह प्रचार राजीव गाँधी उद्यान, गाँधी उद्यान, मोतीबाग, मरीन ड्राइव, कटोरा तालाब गार्डन आदि प्रमुख स्थानों पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के लगभग 200 युवाओं द्वारा किया गया। युवाओं ने नुक्कड़ नाटक, EACH ONE – TEACH ONE, फ्लैश मॉब के माध्यम से यह संदेश लोगों को दिया तथा होने वाले रक्तदान शिविर में सभी को आमंत्रित भी किया।