Home राजस्थान यातायात जाम से निजात के लिए अजमेर में बनेगा एलिवेटेड रोड

यातायात जाम से निजात के लिए अजमेर में बनेगा एलिवेटेड रोड

हल होगी शहर की यातायात समस्या

308
0

जयपुर(राजिस्थान) : अजमेर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत 220 करोड़ की लागत से बनने वाला एलिवेटेड रोड शहर की लाइफ लाइन साबित होगा, इससे शहर की यातायात समस्या स्थायी रूप से हल होगी, अजमेर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राजिस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि अजमेर शहर में पिछले साढ़े चार साल में सैकड़ों करोड़ रुपए के कार्य हुए हैं, अजमेर शहर विकास के नए सोपान तय कर रहा है, केंद्र व राज्य की लगभग सभी महत्वपूर्ण योजनाएं अजमेर शहर में लागू की गई हैं, केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना, अमृत, ह्रदय, आइकोनिक सिटी, आईपीडीएस (विद्युत सुधार) व अन्य फ्लैगशिप योजनाओं से शहर के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। केंद्र की इन योजनाओं से शहर में दो हजार करोड़ से ज्यादा के काम होंगे। इसी तरह राज्य सरकार की तमाम फ्लैगशिप योजनाओं के साथ ही बजट में करोड़ों रुपए के प्रावधान कर शहर को विकसित बनाया जा रहा है। देवनानी ने कहा कि शहर में यातायात जाम सबसे बड़ी समस्या थी। स्टेशन रोड, कचहरी रोड और पृथ्वीराज मार्ग आदि मार्गों से शहर की अधिकतम टै्रफिक गुजरता है। हजारों लोग रोजाना ट्रेफिक जाम की समस्या से जूझते हैं। हमने इस समस्या का स्थायी हल निकाल लिया है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत 220 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एलीवेटेड रोड का काम शुरू करवा दिया गया है। कई सालों से शहर का सपना था कि ऎतिहासिक आनासागर झील भी उदयपुर, अहमदाबाद एवं दूसरे शहरों की तर्ज पर विकसित हो, यहां घूमने के लिए चौपाटी बने, हमने शहर की इस इच्छा को समझा और पूरी दृढ़ता के साथ कदम उठाया। आज नतीजा सबके सामने है। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में सड़कों के विकास पर करोड़ों रूपये खर्च कि गए है। शहर की सभी प्रमुख एवं अन्य कॉलोनियों की सड़कों का विकास कराया गया है। विकास की यह यात्रा निरन्तर जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here