Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने बैंगलुरू में बाल...

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने बैंगलुरू में बाल देख-रेख संस्थाओं का अवलोकन किया

475
0

रायपुर(छ.ग.) 28-8 : छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने बैंगलुरू प्रवास के दौरान एस.ओ.एस. बाल ग्राम का अवलोकन किया और बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना, उन्होंने बाल गृह में बच्चों के साथ समय व्यतीत किया, जहाँ बच्चों ने उनसे अपने अनुभव साझा किए, उन्होंने बताया कि बाल गृह के बच्चे विकट परिस्थितियों में भी जीवन में कुछ बेहतर कार्य करने की इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस गृह के अधिकांश बच्चे अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ले रहें है और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के माध्यम से अपने प्रदेश व संस्था का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं, बच्चों ने उन्हें बताया कि यहाँ घर जैसा वातावरण मिलने से शिक्षा ग्रहण करने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में काफी सहायता मिलती है। श्रीमती दुबे ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा और खेल के साथ साथ कौशल उन्नयन के कार्यक्रम भी संचालित किये जाएँ, ताकि वो भविष्य में आत्मनिर्भर बनें इस दौरान श्रीमती दुबे ने दत्तक ग्रहण एजेंसी, मानसिक विकलांग केंद्र एवं शासकीय बालिका गृह का भी अवलोकन किया और बच्चों के लिए किये जा रहें कार्यों की सराहना भी की। इस अवसर पर श्रीमती दुबे ने छत्तीसगढ़ में आयोग द्वारा बच्चों के लिए किये जा रहें नवाचारों की जानकारी देते हुए संदर्शिका भेंट की, इस अवसर पर कर्नाटक बाल अधिकार संरक्षण आयोग व एस.ओ.इस. बाल गृह के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here