भोपाल(म.प्र.) 25-8 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहरी हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि लघु व्यापारियों को प्राकृतिक आपदा में मिलने वाली क्षतिपूर्ति की अधिकतम राशि 16 हजार रूपये को बढ़ाकर एक लाख रूपये किया जायेगा, हाथठेला चालकों के लिये नगरों में स्थान भी चिन्हांकित होंगे, इस वर्ष सरकार की गारंटी पर बैंकों द्वारा मुख्यमंत्री स्व-रोजगार,आर्थिक कल्याण और मुद्रा बैंक योजनाओं में एक लाख 60 हजार लघु व्यापारियों को ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा। ऋण राशि का 15 प्रतिशत अनुदान और 5 प्रतिशत ब्याज भी सरकार द्वारा दिया जायेगा। श्री चौहान ने लघु और फुटकर व्यापारियों का आव्हान किया है कि गरीबी के विरूद्ध लड़ाई में सरकार का साथ दें। गरीबी को हराने के सरकार के प्रयासों से जिन्दगी को बेहतर बना, उन्हें सफल करें। सरकार का मकसद सबका विकास है। यह तभी होगा, जब विकास का प्रकाश गरीब के झोपड़े में पहुँचे। गरीबों की आय बढ़ाने के साथ ही सरकार उन्हें जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सस्ता अनाज, नि:शुल्क इलाज, शिक्षा, फ्लेट रेट पर बिजली, बकाया बिलों की माफी, रहने के लिये पक्के मकान, प्रसव पूर्व और प्रसव बाद सहायता, आकस्मिक मृत्यु और अंत्येष्टि के लिये आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है, नगरों को बेहतर बनाने के कार्य किये जा रहे हैं। कार्यक्रम का प्रदेश के 378 नगरों में लाईव प्रसारण किया गया, मुख्यमंत्री ने होशंगाबाद, विदिशा, देवास, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर के हितग्राहियों से सीधा संवाद भी किया, उन्होंने भोपाल के हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी किया। इस अवसर पर देवास में केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत, ग्वालियर में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री माया सिंह, जबलपुर में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री शरद जैन, विदिशा में उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा भी मौजूद रहे।
व्यापार के लिये म.प्र. के छोटे व्यापारियों को इस वर्ष 1.6 लाख का मिलेगा ऋण
प्राकृतिक आपदा में मिलने वाली क्षतिपूर्ति राशि सीमा एक लाख होगी