Home छत्तीसगढ़ अटल अस्थि कलश 22 को रायपुर में आमजनों के दर्शनार्थ और श्रधांजलि...

अटल अस्थि कलश 22 को रायपुर में आमजनों के दर्शनार्थ और श्रधांजलि प्रार्थना सभा हेतु पहुंचेगा

281
0

रायपुर(छ.ग.)20-08 : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश 22 अगस्त को माना विमानतल पहुंचेगी, जहां से अटल अस्थि कलश यात्रा की शुरूआत होगी। यह यात्रा राज्य के सभी जिलों में पहुंचेगी, जहां सर्व दलीय प्रार्थना सभा व प्रमुख नदियों में अस्थि विसर्जन किया जायेगा। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में अस्थि कलश यात्रा की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि जननायक स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि छत्तीसगढ़ के प्रमुख नदियों में विसर्जित की जायेगी, रायपुर जिले में प्रार्थना सभा व अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है, इसमें पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व आमजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबित अटल अस्थि कलश आमजनों के दर्शनार्थ एकात्म परिसर में रखा जायेगा, 23 अगस्त को सुबह 9 से 11 बजे दर्शनार्थ टाऊन हाल, कलेक्टोरेट परिसर में भी रखा जायेगा। इसके उपरांत अटल अस्थि कलश यात्रा जय स्तम्भ चौक से शारदा चौक, आजाद चौक होते हुए आमापारा, लाखे नगर, पुरानी बस्ती, सिद्धार्थ चौक से होते हुए शदाणी दरबार पहुंचेगी। इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में मंत्री राजेश मूणत, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, केदार नाथ गुप्ता, अशोक पाण्डेय, सूर्यकांत राठौर, डॉ. सलीम राज, बनार्ड रोड्रीक्स, मुकेश शर्मा, संजूनारायण सिंह, गोवर्धन खण्डेलवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, जयंती पटेल, किशोर महानंद, लोकेश कावडिया, वर्धमान सुराना, कन्हैया लाल छुगानी, श्यामा चक्रवर्ती, महापौर अम्बिका यदु, श्रीमती चन्नी वर्मा, श्रीमती मीनल चौबे सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here