भारतीय रुपया डॉलर के मुक़ाबले लगातार गोता लगा रहा है. सोमवार को भारतीय रुपये के मुक़ाबले डॉलर का भाव 69.93 तक पहुंच गया. ये रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है.
रुपये की गिरावट को कुछ हद तक तुर्की की मुद्रा लीरा पर आए संकट से जोड़कर देखा जा रहा है.
तुर्की की मुद्रा भी निचले स्तर का रिकॉर्ड बना चुकी है. इसकी वजह तुर्की की कंपनियों की ओर से लिए गए कर्ज़ को लेकर बनी चिंताएं, अमरीका के साथ बिगड़ते संबंध और तुर्की से आयात होने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर अमरीका की ओर से बढ़ाया गया कर है.
इसका असर ये हुआ है कि निवेशक रुपये के मुक़ाबले अमरीकी डॉलर जैसी सुरक्षित मुद्रा को चुन रहे हैं और भारत जैसे देशों में प्रतिभूतियां बेच रहे हैं.