जयपुर(राजिस्थान), 31-7 : मेट्रो के सी.एम.डी पवन कुमार गोयल ने जयपुर में मेट्रो फेज प्रथम के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया है, श्री गोयल ने छोटी चौपड़ स्थित कुंड तथा भूमिगत आर्ट गैलेरी (कला दीर्घा) के निर्माण कार्यों को देखा तथा मेट्रो अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये, श्री गोयल ने अधिकारियों को कुंड व भूमिगत आर्ट गैलेरी के बचे हुए निर्माण कार्यों को 15 अगस्त से पहले पूरा करने के निर्देश दिये हैं, उन्होंने दल के साथ कोंकोर्से लेवल से निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए ऑपरेटिंग लेवल पर ट्रेक बिछाने व कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये। मेट्रो सी.एम.डी ने कुंड व भूमिगत आर्ट गैलेरी के माध्यम से हैरिटेज संरक्षण के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अब गुलाबी नगरवासी जयपुर की इस अद्भुत विरासत को निहार सकेंगे और मेट्रो के सफर के साथ पर्यटन का भी लुफ्त उठा सकेंगे, उन्होंने बताया कि छोटी चौपड़ स्थित पुराने कुंड के जीर्णोद्धार के साथ-साथ भूमिगत आर्ट गैलेरी में स्कल्पचर, पेंटिंग्स, कुंड के अवशेष, चौपड़ में खुदाई के दौरान निकले पुरातत्व अवशेष, गौमुख एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से लाए गए पुरामहत्व की वस्तुओं को भी सुसज्जित कर विरासत को सहजने के प्रयास किये जाएंगे। जयपुर मेट्रो के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अश्विनी सक्सैना ने श्री गोयल को कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर दिल्ली मेट्रो के अधिकारी, सीईसी कम्पनी के अधिकारी, आमेर डवलपमेंट एवं मेनेजमेन्ट अथोरिटी (एड्मा) तथा आभानारायण एसोसिएट (पुरातत्व संरक्षण) के प्रतिनिधि तथा जयपुर मेट्रो के अधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर में मेट्रो सी.एम.डी ने प्रथम फेज के कार्यों की प्रगति का लिया जायजा
भूमिगत आर्ट गैलरी के निर्माण कार्यों को 15 अगस्त से पूर्व करने के दिए निर्देश