Home शिक्षा इंजीनियरों को प्रशिक्षण देने अत्याधुनिक “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” स्थापित होगा

इंजीनियरों को प्रशिक्षण देने अत्याधुनिक “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” स्थापित होगा

शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, रायपुर में कार्यशाला का आयोजन

299
0

रायपुर(छ.ग.), 30-7 : शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, रायपुर में डिजिटल फैक्ट्री विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, कार्यशाला में तय किया गया कि उद्योग जगत की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए नये इंजीनियरों को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा, जिसके लिए अत्याधुनिक सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा। इस कार्यशाला का आयोजन सिमेंस इंडस्ट्री साफ्टवेयर लिमिटेड एवं उनकी सहयोगी संस्था एम.टी.सी. द्वारा किया गया था। कार्यशाला में सिमेंस कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि सेंटर आफ एक्सीलेंस में 16 लेब स्थापित किया जाएगा, जिसका उपयोग आस-पास के अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज एवं उद्योग भी कर सकेंगे। यह सेंटर भविष्य में अनुसंधान केन्द्र के रूप में विकसित होगा। सिमेंस के इस प्रोजेक्ट को एम.टेब टेक्नॉलाजी सेंटर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा दो वर्ष तक स्वयं के विशेषज्ञों द्वारा संचालित किया जाएगा और तीसरे वर्ष से तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला के दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए.के.दुबे ने संस्था में सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए प्रस्ताव रखा जिसे सिमेंस कम्पनी के अधिकारियों द्वारा स्वीकृति दी गई। प्राचार्य श्री दुबे ने इसे छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक विषयों की जानकारी के अतिरिक्त कुशलता बढ़ाना भी आवश्यक है। विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान एवं नई मशीनों के संयोजन से उद्योगों के नवीनतम आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकेगी। कार्यशाला में कम्पनी के विशेषज्ञों नीलेश सावंत, राहुल सहगल एवं श्रीमती शशि साईरामन ने उपस्थित विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here