रायपुर(छ.ग.), 27-6 : औद्योगिक संगठनों की संस्था अगर ऐसे जिलों में गरीबों, वनवासियों की बेहतरी के लिए काम करना चाहती है, तो यह एक शुभ संकेत है, मुख्यमंत्री भारतीय उद्योग परिसंघ के सदस्यों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन, कुशल मानव संसाधन, 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली की उपलब्धता, भूमि की उपलब्धता के साथ उद्योग हितेषी राज्य सरकार की औद्योगिक नीति है । इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में भी पिछले तीन-चार वर्षों से छत्तीसगढ़ देश के तीसरे और चौथे स्थान पर है । छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास मैं लगभग 30 हजार करोड रुपए का और विधुत के जनरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन में लगभग 28 हजार करोड रुपए का निवेश हुआ है रेल नेटवर्क के विकास के लिए भी लगभग 15 हजार करोड रुपए का निवेश किया जा रहा है। प्रदेश में अच्छी सड़कों के निर्माण से परिवहन व्यय में उल्लेखनीय कमी आई है। पहले सड़क मार्ग से जगदलपुर जाने में 8 से 9 घंटे लगते थे, अब 5 घंटे में जगदलपुर पहुंचा जा सकता है। जगदलपुर एयर कनेक्टिविटी से जुड़ गया है, बहुत जल्द अंबिकापुर, जशपुर भी एयर कनेक्टिविटी से जुड़ जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीआईआई कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए काम कर सकता है । इन क्षेत्रों के साथ सूचना प्रौद्योगिकी ,ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स का क्षेत्र राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र और राज्य की विभिन्न योजनाओं के समन्वय से और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सी एस आर फंड तथा जिला खनिज न्यास निधि से पिछड़े जिलों के विकास के काम कर रही है। सीआईआई आकांक्षी जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, बिजली और अधोसंरचना निर्माण के साथ आजीविका के क्षेत्र में अपना योगदान दे सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक ने भी छत्तीसगढ़ को सबसे बेहतर वित्तीय प्रबंधन वाला राज्य बताया है। सम्मेलन में सी.आई.आई के पूर्वी क्षेत्र की अध्यक्ष जागी मंगत पंड्या, पश्चिमी क्षेत्र के चेयरमैन पिरुज खंबाटा, पूर्वी क्षेत्र के उपाध्यक्ष सी. एस. घोष, सी.आई.आई के पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष पंकज सारडा, उपाध्यक्ष नरेंद्र गोयल, सी.आई.आई त्रिवेणी वाटर इंस्टिट्यूट के कार्यकारी निदेशक कपिल नरूला सहित विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
आकांक्षी जिलों के विकास में सहभागी बनेगा सी.आई.आई
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भारतीय उद्योग परिसंघ के सदस्यों के सम्मेलन को किया सम्बोधित