Home अंतरराष्ट्रीय तुर्की में रजब तैयब एर्दोआन ने राष्ट्रपति के पद पर पुन: जीत...

तुर्की में रजब तैयब एर्दोआन ने राष्ट्रपति के पद पर पुन: जीत हासिल की

537
0
फोटो नेट साभार

नई दिल्ली: मीडिया से प्राप्त ख़बरों के अनुसार 15 वर्षों से तुर्की के राष्ट्रपति रहे रजब तैयब एर्दोआन ने दोबारा जीत हांसिल कर ली है, तुर्की की शीर्ष चुनाव समिति (वाय.एस.के) के प्रमुख के अनुसार रजब तैयब एर्दोआन ने अपने प्रतिद्वंद्वी मुहर्रम इन्स को पूर्ण बहुमत से हराया है, जानकारी के अनुसार चुनाव के नतीजों में पहले ही चरण में ही एर्दोआन को आधे से अधिक मत मिल चुके थे, जिसके कारण दूसरे चरण की जरूरत ही नहीं पड़ी, जीत के बाद इस्तांबुल में आने पहले विजयी संदेश में कहा कि मुझ पर देश ने भरोसा जताते हुए राष्ट्रपति पद का कार्य और कर्तव्य सौंपे हैं। तुर्की में अप्रैल 2017 के जनमत संग्रह में नए संविधान पर सहमति बनी थी, जिसके तहत रजब तैयब एर्दोआन ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे, जो बिना किसी प्रधानमंत्री के अत्याधिक अधिकार रख सकेंगे | ज्ञात हो कि रूस के साथ मिसाइल सौदे का कार्य भी पूर्ण होने की खबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here