Home छत्तीसगढ़ जिला पुनर्गठन में सारंगढ़ को दी जाएगी प्राथमिकता : डॉ. रमन सिंह

जिला पुनर्गठन में सारंगढ़ को दी जाएगी प्राथमिकता : डॉ. रमन सिंह

सारंगढ़ में 100 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति की घोषणा

357
0

रायपुर(छ.ग), 07-06 : प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान डॉ. रमन सिंह ने रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में आयोजित आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब भी जिले का पुनर्गठन होगा, सारंगढ़ को प्राथमिकता दी जाएगी, उन्होंने कहा कि गरीबों के जीवन में खुशहाली लाना राज्य सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य हैं, इस दौरान उन्होंने सारंगढ़ में सौ बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति की घोषणा भी की, उन्होंने अपने भाषण में कहा कि प्रदेश के विभिन्न आस्था केन्द्रों का विकास प्राथमिकता के साथ किया गया है। बाबा गुरूघासीदास की जन्म स्थली और कर्म स्थली गिरौदपुरी में लगभग 90 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्य कराए गए हैं। सभी वर्गो के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के विकास के लिए योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सारंगढ़ में लगभग 108.80 करोड़ रूपए की लागत से 38 निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। आम सभा में मुख्यमंत्री ने 26 हजार 443 परिवारों को आबादी पट्टा और 30 हजार 711 हितग्राहियों को 40.36 लाख रूपए की राशि की सामग्री एवं सहायता राशि वितरित की तथा डेढ़ हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, डेढ़ हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृति पत्र, श्रम विभाग की योजनाओं में 800 श्रमिकों को साइकिल और उपकरणों का भी वितरण किया। इसके अलावा उन्होंने मत्स्य पालको को जाल, आईस बाक्स, दो सौ पशु पालकों को चाराबीज, 75 फड़मुंशियों को साइकिल, 30 तेन्दूपत्ता संग्रहकों को पारिश्रमिक और संग्राहकों के बच्चों को छात्रवृत्ति सहित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में सामग्री और सहायता राशि वितरित की।  इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय, विधायक श्रीमती केराबाई मनहर और रोशन लाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल, जिला पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष अजेश पुरूषोत्तम अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध सिंह और कमिश्नर टी.सी.महावर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here