रायपुर(छ.ग) : मैग्नेटो द मॉल एवं एस्थेटिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, विश्व पर्यावरण दिवस को पर्यावरण दिवस और ईको दिवस के नाम भी जाता है। 5 जून को प्रकृति को सुरक्षित रखने के लक्ष्य के लिये पूरे विश्व में यह दिवस मनाया जाता है, इसी उपलक्ष्य में रविवार को मैग्नेटो द मॉल और एस्थेटिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन की तरफ से मुफ्त छोटे पौधों का वितरण किया गया, कार्यक्रम में रंगोली, मेहँदी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन एवं पर्यावरण पर क्विज कम्पटीशन का आयोजन भी किया गया, पेड़ों को बचाने के लिए सन्देश मुख्य केंद्र बिन्दु रहा, आयोजकों में नीमचन्द सोनार, शिल्पी सोनार एवं अन्य प्रकृति प्रेमी उपस्थित रहे।
पेड़ लगाने के लिए मुफ्त पौधों का वितरण कर किया प्रोत्साहित
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के लिए विशेष आयोजन